script

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उठाएं लाभ और शुरू करें स्वयं का रोजगार

locationउमरियाPublished: May 12, 2022 05:47:21 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

छात्रों को बताया बैंक व योजनाओं की मदद से कैसे शुरू कर सकते हैं रोजगार

Take advantage of Chief Minister Udyam Kranti Yojana and start your own employment

Take advantage of Chief Minister Udyam Kranti Yojana and start your own employment

उमरिया. शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपक गुप्ता सहायक प्रबंधक ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता शिविर में प्राचार्य पालीटेक्निक, सहायक प्रबंधक संदीप कोल, उद्योग पति धर्मेंद्र सिंह एवं कॉलेज के छात्र उपस्थित हुए। सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता ने छात्रों को बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम, स्वरोजगार स्थापित करने बैंकों के माध्यम से कोलटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराने तथा ब्याज अनुदान सहायता से युवाओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाई जा रही है। इसके तहत 1 लाख से 50 लाख रुपए तक की परियोजना तथा सेवा, व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाएं योजनांतर्गत मान्य की गई है जो सीजीटीएमएसई अंतर्गत बैंक ऋण गारंटी के लिए भी पात्र है। इसके साथ ही पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान मोरेटोरियम अवधि सहित अधिकतम सात वर्षो तक मिलने की जानकारी प्रदाय की गई।
उल्लेखनीय है कि हर शिक्षक युवक नौकरी की तलाश में भटकता देखा जा सकता है, जबकि अगर युवा चाहें तो सरकारी की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपना व परिवार का भविष्य संवार सकते हैं। इसके साथ ही युवा वर्ग स्वयं के रोजगार के साथ ही अन्य लोगों को नौकरी भी उपलब्ध करा सकता है। सरकार लगातार यह प्रयास है कि शिक्षित युवक-युवतियों के हाथ में रोजगार हो, चाहे वह नौकरी हो अथवा स्वयं का रोजगार। वहीं बैंक भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर लोन मुहैया करा रही है। जिसका लाभ उठाकर ऐसे युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं, जिनके हाथों में अब तक कोई नौकरी अथवा रोजगार नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो