मास्टर ट्रेनर की होगी है अहम भूमिका
उमरिया. निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर की अहम भूमिका होती है। मास्टर ट्रेनर त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के लिए सतत रूप से काम करें तथा जहां भी जरुरत हो अपने सुझाव दें। मतदान दल के प्रशिक्षण के साथ ही आयोग के निर्देशों का भली-भाँति ज्ञान कराएं।