उमरिया

गोबरताल बीट के जनाड़ नदी में मिला नर बाघ का शव

मौत का कारण स्पष्ट नहीं, दो दिन पूराना है शव

उमरियाApr 12, 2021 / 11:35 pm

ayazuddin siddiqui

The carcass of a male tiger found in the Janaad river of Gobar Tal Beet

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत गोबराताल बीट के कक्ष क्रमांक 336 स्थित जनाड़ नदी में पेट्रोलिंग कैंप के गश्ती श्रमिक ने बाघ को मृत अवस्था में देखा। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही बीट गार्ड व परिक्षेत्रअधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्क प्रबंधन को इसकी जानकारी दी साथ ही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। मौके में डाग स्क्वॉड को बुलाकर आसपास के खेत्र का परीक्षण कराया गया। साथ ही मेडट डिटेक्टर के माध्यम से भी शव का परीक्षण कराया गया। सूचना पर मौके में पहुंचे क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक स्वरूप दीक्षित, एसडीओ मानपुर अभिषेक तिवारी और एनटीसीए के प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी और सी एम खरे की उपस्थिति में वन्य जीव सहायक शल्यज्ञ डॉक्टर नितिन गुप्ता एवं मानपुर की पशु चिकित्सक द्वारा शव का परीक्षण कराया गया। विशेषज्ञों की माने तो शव लगभग दो दिन पुराना है। जिस वजह से पूरा शव गल गया था। जांच टीम ने जांच के लिए सेम्पल एकत्रित कर लिया है। बाघ के शरीर पर कोई घाव या आपसी लड़ाई के चिन्ह नहीं मिले। बाघ की मौत किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लगभग 10 वर्षीय नर बाघ की मौत किन कारणों से हुई यह सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Home / Umaria / गोबरताल बीट के जनाड़ नदी में मिला नर बाघ का शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.