scriptकलेक्टर खुद पहुंचे डोर टू डोर, वार्डवासियों का कराया टीकाकरण | The collector himself reached door to door, got the ward residents vac | Patrika News

कलेक्टर खुद पहुंचे डोर टू डोर, वार्डवासियों का कराया टीकाकरण

locationउमरियाPublished: Oct 16, 2021 11:40:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक, लोगों में टीके को लेकर उत्पन्न भ्रांतियों को किया दूर

The collector himself reached door to door, got the ward residents vaccinated

The collector himself reached door to door, got the ward residents vaccinated

पाली. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली एसडीएम नेहा सोनी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ पाली नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 में पहुंचकर वार्डवासियों के मन में टीके को लेकर उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए उनका टीकाकरण कराया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है वे दूसरा डोज लगवाये। कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं यदि कोविड शील्ड पहला डोज लगवाने के 84 दिन वाद दूसरा डोज नहीं लगवाने पर जो शरीर की इम्निटी है वो खत्म होने लगती है। समय पर कोरोना का टीका लगवाए साथ ही घर से बाहर जब भी निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें। टीका हमारी सुरक्षा के लिए है और हमें टीका सुरक्षित रखता है एवं जो भी वार्ड वासियों के मन में भ्रमित जानकारी है उसे दूर करने का प्रयास करें। इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की भी बात कही गई है। लोगों इस बात की समझाइश दी गई कि अगर लापरवाही होती है तो कोरोना जैसी घातक बीमारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो