script

डगडौआ पहुंचकर कलेक्टर ने देखी सीएम के भ्रमण की तैयारी

locationउमरियाPublished: Nov 23, 2020 06:30:12 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम के आने की संभावना

The collector saw preparations for CM's visit after reaching Dagdaua

The collector saw preparations for CM’s visit after reaching Dagdaua

उमरिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 नवंबर को करकेली जनपद पंचायत के ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर तैयारियों एवं जवाबदारियां सौंपी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीएम पाली नेहा सोनी, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियो के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, निर्माण कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी तैयारियां, स्व सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी तथा हैलीपैड की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। उन्होनें कार्यक्रम के माध्यम से 800 हितग्राहियों को वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरण, आदिवासी छात्राओं का सम्मान, स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिमिट का वितरण, सीएम स्ट्रीट वेण्डर हितग्राहियों को ऋण प्रदाय , फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन को धान उपार्जन का दायित्व सौपनें, वन समितियों का सम्मान, कन्या पूजन कार्यक्रम तथा भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित समितियों के सदस्यों को दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक चिकित्सकों की ड्यिुटी लगानें तथा दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो