scriptकमिश्नर बोले- तालाबों के निर्माण में रखें गुणवत्ता का ध्यान | The commissioner said - take care of quality in the construction of po | Patrika News

कमिश्नर बोले- तालाबों के निर्माण में रखें गुणवत्ता का ध्यान

locationउमरियाPublished: Jul 03, 2020 06:46:17 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मनरेगा तालाबों का निरीक्षण

The commissioner said - take care of quality in the construction of ponds

The commissioner said – take care of quality in the construction of ponds

उमरिया. आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल ने उमरिया जिले में संचालित मनरेगा योजना के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होनें करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरौला में मनरेगा योजना से 14 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बनाये जा रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा श्रमिकों से मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों ने बताया कि यह निर्माण कार्य तीन सप्ताह से संचालित है विगत दो सप्ताह की मजदूरी 190 रुपए दैनिक दर से खाते मे जमा करा दी गई है। निरीक्षण के समय 48 श्रमिक कार्यरत थे। आयुक्त शहडोल संभाग ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत दूरी रखने तथा मास्क लगाकर ही निर्माण कार्य में आने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी तथा उपयंत्री उपस्थित रहे। कमिश्नर ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माला अंतर्गत ग्राम जमुनारा में 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित कराए जा रहे नवीन तालाब कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच को तालाब की बण्ड की पीचिंग करानें के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की भी जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह छोड़कर शेष मजदूरी का भुगतान खातों में जमा करा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो