नागिन डांस को लेकर उपजा विवाद, बाराती ने घराती को मार दिया चाकू
थाना पहुंचा दो पक्षों का विवाद

उमरिया. एक शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मानपुर थानान्तर्गत ग्राम छपड़ौर में शादी समारोह था। जहां बराती पक्ष नृत्य कर रहे थे। इसी दौरान नागिन डांस को लेकर बराती पक्ष व घराती पक्ष के युवक के बीच विवाद हो गया। देखते देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई। इसी दौरान बराती पक्ष के युवक ने चाकू निकाल लिया और घराती पक्ष के युवक पर हमला कर दिया। जिसमें घराती पक्ष के युवक के पैर में चाकू लगने से गंभीर घाव हो गया। जिसे आनन-फानन में 100 डायल की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे कई मामले शादी व अन्य अवसरों पर देखे जा रहे हैं। जहां लोग आपस में भिड़ जाते हैं और एक-दूसरे को घायल कर देते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज