ग्राम पंचायत जरहा का मामला
उमरिया
Updated: May 06, 2022 05:56:03 pm
उमरिया. जिले की एक पंचायत ऐसी भी है जो इन दिनों अपने कामों को लेकर चर्चा में है। सरकारी निर्माण में धांधली तो समझ में आती है लेकिन इस पंचायत में मुर्दे कभी पीएम आवास का लाभ ले लेते हैं, तो कभी बेटी की शादी करने वाला पिता रिश्वत देकर अपनी बेटी का विवाह कराता है। बताया गया कि करकेली ब्लाक की एक ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा अनियमितता की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना जरुरतमंदों के लिए बनी है लेकिन जरहा पंचायत के रोजगार सहायक ने मां के नाम से पीएम आवास स्वीकृत करा लिया है। बताया गया कि रोजगार सहायक का घर करोड़ों रुपए का बना है। पंचायत अंतर्गत होने वाले शासकीय कामों में अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ रोजगार सहायक की माता, भाई और भाभी ने भी मजदूरी की है जिनके नाम से पैसा भी मिला। जानकारी के मुताबिक यह परिवार फसल एक साल में करीब पांच लाख रुपए की बेचते है और इस प्रकार मजदूरी करना समझ से परे है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि जितने भी पंचायत स्तर के काम हुए हैं उनमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया। पीएम आवास और आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में परिवार जनों से बिना रकम लिए प्रकरण बनाए ही नहीं जाते हैं।
ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने यह आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत जरहा अन्तर्गत आने वाले गांवों में हर जगह गड़बड़ी मिल जाएगी। सरपंच, सचिव के साथ मिलकर रोजगार सहायक द्वारा निमाा कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों में भी गड़बड़ी की जा रही है। गांववासियों का कहना है कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है और अगर किसी को मिल भी जाता है तो इसके पीछे उसे नजराना देना होता है, तब कहीं जाकर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है। आरोप तो यह भी है कि इस पंचायत में निर्माण कार्यों से लेकर अन्य कार्यों में भी जमकर गड़बड़ी की गई है। चाहे वह मनरेगा मस्टर रोल हो अथवा अन्य कोई निर्माण कार्य। लोगों की मानें तो अगर सही तरीके से इस पंचायत की जांच हो जाए तो करोड़ों रुपए का हेरफेर सामने आ जाएगा। उनका कहना है कि इनके पास पक्का होने के बावजूद रोजगार सहायक ने मां के नाम से आवास की राशि निकाल लिया है। इतना ही नहीं रोजगार सहायक ने अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ अपने परिजनों को दिलाया गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें