उमरियाPublished: May 25, 2023 04:26:08 pm
ayazuddin siddiqui
भरौला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री
उमरिया. जिले के ग्राम पंचायत भरौला में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि प्रदेश के जन जातीय बाहुल्य क्षेत्रों में सिकल सेल एक बड़ी चुनौती है। सिकल सेल एवं टीबी के विरूद्ध हम सबको मिलकर लडऩा होगा।
उन्होंने कहा कि सिकल सेल की जांच अलीराजपुर जिले से प्रारंभ हुई है। शीघ्र ही प्रदेश के जन जातीय बहुल्य जिलों में सिकल सेल की जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में जाकर जांच कराएं। सिकल सेल की बीमारी पाए जाने पर इसका उपचार भी कराएं। उन्होने कहा कि सिकल सेल से पीडि़त युवाओं की शादी के समय ध्यान दें कि उनकी शादी सिकल से पीडि़त व्यक्ति के साथ ही न हो जाए। टीबी रोग को छिपाएं नहीं बल्कि इसका उपचार भी कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रही है। हमारा देश गांव में बसता है। गांवों के विकास मेें मध्यप्रदेश अव्वल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और उज्जवला योजना ने गांवों का कायाकल्प कर दिया है। मातृ वंदना योजना में प्रदेश अव्वल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्यवयन 10 जून से प्रारंभ होगा। यह अच्छी एवं अभिनव योजना है। इससे प्रदेश की महिलाओं को लाभ होगा। कार्यक्रम में शहडोल संासद हिमाद्री सिंह, विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, दिलीप पांडेय, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जोधइया बाई का शॉल- श्रीफल से किया सम्मान
जिले की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पद्म पुरस्कार से विभूषित चित्रकार जोधइया बाई ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वनिर्मित पेंटिंग भेट की। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने जोधइया बाई का शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जोधइया बाई की प्रतिभा से उमरिया जिले के साथ साथ पूरा प्रदेश सम्मानित हुआ है। इस दौरान धन्यवाद स्वरूप हस्तलिखित 25 हजार पाती एवं राखी तथा आकाशकोट समूह नल जल योजना के स्वीकृति के लिए जल कलश राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेट किया।
हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मत्स्य पालन करने वाले मछुआ समूहों को पट्टे का वितरण, मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के हितग्राहियो को ट्रकों की चाभी्र, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के तहत 400 पट्टों का वितरण, स्व सहायता समूहों को बैंक लिकेंज अनुदान, लाडली लक्ष्मी बहनों को प्रमाण पत्र वितरण, एक जिला एक उत्पाद के तहत महुआ संग्रहाकों को राशि का वितरण, मुख्यमंत्री बिरसा मुण्डा योजना के हितग्राहियों को अनुदान के चेक का वितरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के हितग्राहियों को चेक का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सागर के उद्यमी अमन जगाती, ग्वालियर की सोनाली चौहान, उज्जैन के आनंद बांगड़ तथा मण्डला की रिंकी साहू से संवाद भी किया।
जनसेवा मित्र तथा पेसा मोबलाइजर से किया संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र तथा पेसा एक्ट मोबलाइजर संवाद करते हुए कहा कि हम सबका लक्ष्य जनसेवा है। हम सब जनता की कठिनाइयों का निराकरण कराने प्रशासन के साथ जनता के साथ संवाद करने के लिये तत्पर रहें। जिससे आमजन तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंच सके। इस पुण्य कार्य से जनसामान्य के साथ-साथ आप सभी को आगे बढऩे का अवसर मिलगा। उन्होंने जन अभियान परिषद के समितियों तथा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र व पेसा एक्ट मोबलाइजर से ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर संपर्क कर आडियो वीडियो, दीवार लेखन एवं अन्य साधनों का इस कार्य में सहयोग लेने की समझाइश दी। पेसा एक्ट मोबलाइजर द्वारा बताया गया कि पाली विकासखंड में 7 वन समितियों द्वारा तेदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारंभ किया गया है।
गरीब परिवार के बच्चों का इलाज कराएगी सरकार
मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन मे जब मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने तख्ती दिखाकर अपने बच्चो की चिकित्सा के लिए मुख्यमंत्री से मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने बीच में ही अपना भाषण रोकते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की सरकार है। प्रदेश में हर बीमार व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिलाईकाप से आए गरीब परिवार का संदेश हमने पढ़ लिया है। उन्होंने आयुक्त शहडोल संभाग तथा कलेक्टर उमरिया को निर्देश दिए कि इनके बच्चों की दवाई की व्यवस्था कराएं। प्रदेश सरकार मदद के लिये तैयार है।