न्यायाधीश ने दी कानून की जानकारी
विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

बिरसिंहपुर पाली. व्यवहार न्यायालय पाली परिसर में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व न्यायधीश विकास शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से न्यायधीश श्री शर्मा ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा चलाये जा रहे विधिक कार्यक्रमो व विविध कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा योग्य मामलों में निराकरण कराने की बात कही। इसके साथ ही न्यायााधीश द्वारा लोगों को अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। जिसे लोगों ने बड़े ही सहज ढंग से सुना और कानूनी जानकारी ली।शिविर में उपस्थित पक्षकारों के द्वारा अपनी जानकारी के लिए कई सवाल भी किये गए जिन्हें न्यायाधीश श्री शर्मा के द्वारा जानकारी प्रदाय कर संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता मुसाफिर राय, आत्माराम अवधिया, सरयू खण्डेलवाल, ब्रजेश उपाध्याय, अनिल द्विवेदी, अजय शिवहरे, सुरेश विश्वकर्मा, सतीश त्रिपाठी, तमीम खान, अरविंद गुप्ता, आशिक हुसैन, दिलीप मेहरा सहित पक्षकार मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज