scriptसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रिसोर्ट बनाने की तैयारी में थे भू-माफिया, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर | The land mafia was preparing to build a resort by illegally occupying | Patrika News

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रिसोर्ट बनाने की तैयारी में थे भू-माफिया, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

locationउमरियाPublished: May 28, 2022 07:15:56 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

20 लाख की शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

The land mafia was preparing to build a resort by illegally occupying government land, the administration ran a bulldozer

The land mafia was preparing to build a resort by illegally occupying government land, the administration ran a bulldozer

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में भू-माफियाओं के विरुद्ध मामा का बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से 20 लाख रुपए की बेशकीमती जमीन मुक्त कराई गई है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने की तैयारी में भू-माफिया थे। ताला के स्टेट हाइवे पर लगी सरकारी जमीन पर जमीन के कारोबारियों ने कब्जा करना शुरू कर दिया था जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। मामले को सज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को प्रशासन व राजस्व अमला मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से जमींदोज कर करते हुए बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करया।
उल्लेखनीय है कि भू-माफियाओं की शहरी क्षेत्र की जमीनों में ही बल्कि अब जंगल की जमीन में भी नजर गड़ाए बैठे हैं। बताया जाता है कि इन माफियाओं द्वारा जहां भी शासकीय जमीन दिखाई पड़ती है, ये विभागीय अमले के साथ साठगांठ कर जमीनों पर कब्जा लेते हैं और फिर इसे या तो महंगे दामों में बेच देते हैं, या फिर इन जगहों पर अतिक्रमण कर दुकान, होटल और रिसॉर्ट का निर्माण करा देते हैं और फिर इसके माध्यम से मोटी कमाई करते हैं। इन अंकुश लगाने की दिशा में जो कार्रवाई की जा रही है, वह नाकाफी है। क्योंकि प्रशासन किसी अतिक्रमण को खाली कराता है तो कहीं फिर ये माफिया अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की जुगत में लग जाते हैं। यह सिलसिला अनवरत जारी है। हालांकि अब शासन और प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और जहां भी सरकारी जमीनों में अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है, वहां पर प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचता है और चंद मिनटों में ही ऐसे अतिक्रमण को ढहा देता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो