script

बारात का हुआ स्वागत, रीति-रिवाज से हुआ विवाह

locationउमरियाPublished: Jun 18, 2019 10:36:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

251 जोडो ने खाई एक साथ जीने मरने की कसमें

The procession welcoming, custom-married custom

बारात का हुआ स्वागत, रीति-रिवाज से हुआ विवाह

उमरिया. जनपद पंचायत करकेली प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 251 ,जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। घर जैसे महौल में बैंड बाजा पटाखे के साथ बारात निकाली गई। द्वार चार के बाद बेदी रीति रिवाज के साथ 12 मंडप बनाए गए थे जिसमें सर्वप्रथम दूल्हों की बारात अगवानी लिए जनपद अध्यक्ष उपसरपंच भैया लाल द्वारा बरात का स्वागत किया गया वहीं पर विधि विधान के साथ हर जोड़ों का विवाह हुआ । इस अवसर पर दो मुस्लिमों जोडो का भी निकाह कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह , जनपद पंचायत के अध्यक्ष कुसुम सिंह ,जनपद उपाध्यक्ष केशव प्रसाद पांडे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के मंडावी , मोहन तिवारी नीरज सिंह, दिलदार सिंह सहिहत बडी संख्या में वर एवं वधु पक्ष के लोग उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती ंिसह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार की राशि वधु के खाते मे जाएगी। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना मे मिलने वाली राशि को 25000 से बढ़ाकर 51000 हजार कर दिया गया है। इससे अब गरीब की बिटिया की शादी में समस्या नहीं होगी बड़ी धूमधाम से शादी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो