scriptभ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आवासीय कालोनी में बनाई जा रही सडक़, एस्टीमेट का नहीं किया जा रहा पालन | Patrika News
उमरिया

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आवासीय कालोनी में बनाई जा रही सडक़, एस्टीमेट का नहीं किया जा रहा पालन

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

उमरियाDec 03, 2024 / 03:46 pm

Ayazuddin Siddiqui

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

संजय गांधी ताप विद्युत गृह की आवासीय कालोनी में लंबे इंतजार के बाद बन रही सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। मलियागुड़ा मार्केट में सी सी रोड एवं बाकी में डामर रोड रेन्यूल का कार्य होना है लेकिन मलियागुड़ा मार्केट में बनाई जा रही सी सी रोड में धांधली की जा रही है। बताया गया कि मार्केट होने के कारण यहां आठ इंच की सडक़ बननी है, लेकिन देखने में आ रहा है कि ठेकेदार ने जमीन बिना बराबर किए दो चार या छह इंच तक सडक की मोटाई की है। सिविल विभाग सब जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इनका कहना है
क्या कार्य होना है, इसकी जानकारी नहीं है। इसको दिखवाया जाएगा।
जेजी बनसोड़, अधीक्षण अभियंता सिविल

Hindi News / Umaria / भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आवासीय कालोनी में बनाई जा रही सडक़, एस्टीमेट का नहीं किया जा रहा पालन

ट्रेंडिंग वीडियो