भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आवासीय कालोनी में बनाई जा रही सडक़, एस्टीमेट का नहीं किया जा रहा पालन
संजय गांधी ताप विद्युत गृह की आवासीय कालोनी में लंबे इंतजार के बाद बन रही सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। मलियागुड़ा मार्केट में सी सी रोड एवं बाकी में डामर रोड रेन्यूल का कार्य होना है लेकिन मलियागुड़ा मार्केट में बनाई जा रही सी सी रोड में धांधली की जा रही है। बताया गया कि मार्केट होने के कारण यहां आठ इंच की सडक़ बननी है, लेकिन देखने में आ रहा है कि ठेकेदार ने जमीन बिना बराबर किए दो चार या छह इंच तक सडक की मोटाई की है। सिविल विभाग सब जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इनका कहना है
क्या कार्य होना है, इसकी जानकारी नहीं है। इसको दिखवाया जाएगा।
जेजी बनसोड़, अधीक्षण अभियंता सिविल
Hindi News / Umaria / भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आवासीय कालोनी में बनाई जा रही सडक़, एस्टीमेट का नहीं किया जा रहा पालन