7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुणवत्ता की अनदेखी के कारण जर्जर हो गई 22.66 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क

इटौरा से पहाड़िया तक बनी 3 किलोमीटर सडक़ जर्जर

less than 1 minute read
Google source verification
इटौरा से पहाडिय़ा तक बनी 3 किलोमीटर सडक़ जर्जर

इटौरा से पहाडिय़ा तक बनी 3 किलोमीटर सडक़ जर्जर

जिले में सडक़ निर्माण में गड़बड़ी को लेकर लोक निर्माण विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल जिले के पाली जनपद पंचायत ग्राम पहाड़िया से इटौर के बीच 22.66 लाख रुपए की लागत से करीब 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कराया गया है जो कुछ माह में ही जर्जर होने लगी है।
वहीं ग्रामीण अधिकारियों से इस सड़क के दोबारा निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पहाडिय़ा इटौर में रहने वाले विशेष संरक्षित बैगा, गोड़ जाति बाहुल्य ग्राम को जोडऩे की उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कराया है लेकिन सडक़ निर्माण के नाम पर विभागीय अधिकारी व ठेकेदार ने जमकर गड़बड़ी की है। पाली ब्लॉक मुख्यालय से तत्करीबन 40 किलोमीटर दूर पहाडिय़ा से इटौर की सडक़ अब जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा सडक़ पर लगे कंक्रीट भी अब उखड़ने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग है कि लोक निर्माण विभाग से ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।