प्रभारी सचिव ने रोहनिया में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
उमरिया
Updated: May 26, 2022 08:19:49 pm
उमरिया. मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रोहनियां में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह ने निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर Amrit Sarovar का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 14 लाख 99 हजार रुपए की लागत से कराया जा रहा है। तालाब का कैचमेंट एरिया 120 हेक्टर तथा जलधारा क्षमता 15 हजार घनमीटर है। तालाब का निर्माण किलहा कबरा नाले पर कराया जा रहा है। प्रमुख सचिव खनिज सुखबीर सिंह ने निरीक्षण के बाद तालाब की पडल भराने तथा निर्माण के दौरान नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का कार्य बरसात के पूर्व करा लिया जाए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत में 26 अमृत सरोवर Amrit Sarovar बनाने की योजना है। इनमें से 12 अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे, सीईओ जनपद मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एसडीओ इनावती तथा उपयंत्री सोनी उपस्थित रहे। प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को अन्य कई निर्देश भी जारी किए गये हैं। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी अमृत सरोवरों Amrit Sarovar में हुए कार्यों की मानीटरिंग करें। जिससे इनके निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और यह समय पर बनकर तैयार हो जाएं। जिसका लाभ लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि कहीं भी लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें