उमरिया

चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, मवेशियों ने बचाई जान

मानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया गया भर्ती

उमरियाApr 05, 2021 / 11:37 pm

ayazuddin siddiqui

The tiger attacked the shepherd, the cattle saved their lives

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत पनपथा जोन के जंगल में बाघ ने हमला कर चरवाहे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार लल्लू यादव पिता रामकिशोर यादव 26 वर्ष निवासी कोठिया पनपथा मवेशी चराने के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान सेहरा तालाब वाटरहोल एरिया में दोपहर करीब 3 बजे मवेशियों को पानी पिलाकर गांव की तरफ वापस लौट रहा था। इसी दौरान अचानक पीछे से बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले को देख वहां मौजूद मवेशियों ने भी उस पर हमला कर चरवाहे का जान बचा ली। बाघ के हमले में घायल चरवाहे ने फोन के माध्यम से परिजनो के साथ वन विभाग को घटना के संबंध में जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मौके में पहुंचे परिजनो व वन अमले ने आनन-फानन में घायल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

Home / Umaria / चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, मवेशियों ने बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.