प्रशिक्षण कार्यक्रम
उमरिया
Published: February 20, 2022 06:00:53 pm
उमरिया. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, उमरिया द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत उमरिया के अंतर्गत उन्नति प्रोजेक्ट के तहत 10 दिवसीय दुग्ध उत्पाद एवंजैविक खाद निर्माण कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी तक ग्राम सिलौड़ी, करकेली में किया गया। कार्यक्रम में कुल 26 महिला-पुरूषों ने प्राशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन सावित्री कोल सरपंच की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर बुद्ध सेन नामदेव उपसरपंच, सुनील कुमार जैन निर्देशक-आरसेटी एवं आशीष पटेल संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंच ने प्रशिक्षणार्थियों से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। निर्देशक आरसेटी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि उक्त प्रशिक्षण से आपको जो भी शिक्षा प्राप्त हुई है उसे आप अपने जीवन में उपयोग में लाएं। साथ ही अधिक से अधिक दुग्ध उत्पाद एवं जैविक खाद का उपयोग करते हुये अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने, वर्तमान मे ंजैविक खाद के उपयोग एवं रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव के बारे मे ंजानकारी दी गई एवं उद्यम शील बनने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। उन्हें ऐसे तरीके बताए गए जिससे वे अपने जीवन में अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। युवाओं को बताया कि स्वयं का रोजगार तैयार कर वह आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार से जोडऩे का कार्य कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित युवाओं को स्वयं का रोजगार खोलने के आसान तरीके भी बताए गए।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें