उमरिया

युवक पर बाघ ने किया हमला, गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओं ने बचाई जान

बांधवगढ नेशनल पार्क के पनपथा परिक्षेत्र का मामला

उमरियाSep 19, 2021 / 11:45 pm

ayazuddin siddiqui

The youth was attacked by a tiger, the youth who were going to do Ganesh immersion saved their lives

शहडोल/उमरिया. बांधवगढ नेशनल पार्क के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत मवेशी चराने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत थी कि घटना के दौरान की कुछ युवक गणेश विसर्जन करने जा रहे थे। जिन्होने घटना की भनक लगते ही तेजी से आवाज करने लगे। जिसके बाद बाघ युवक को घायलावस्था में छोंड़कर भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार पनपथा वन परिक्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी बीट में मझौली निवासी कल्लू पिता बारे लाल जैसवाल मवेशी चराने गया हुआ था। इसी दौरान झाडिय़ों में छिपे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। घटना के दौरान ही कुछ युवक चहली तालाब में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे। जिन्हे जैसे ही बाघ के हमले की जानकारी लगी वह जोर-जोर से आवाज लगाने लगे। जिसे सुनकर बाघ युवक को घायलावस्था में छोंड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पार्क प्रबंधन द्वारा घायल युवक को मानपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। युवाओं का कहना था कि अगर युवक की आवाज उन तक नहीं पहुंचती तो बाघ निश्चित ही उसे जान से खत्म डालता।

Home / Umaria / युवक पर बाघ ने किया हमला, गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओं ने बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.