scriptगर्मी के दिनों में होती थी पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने खोद लिया कुआं | There was shortage of water during summer, villagers dug well | Patrika News

गर्मी के दिनों में होती थी पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने खोद लिया कुआं

locationउमरियाPublished: Aug 11, 2020 07:42:15 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सामाजिक संस्था के सहयोग से हुआ निर्माण

There was shortage of water during summer, villagers dug well

There was shortage of water during summer, villagers dug well

उमरिया. जिले के करकेली ब्लाक अन्तर्गत आकाश कोट क्षेत्र के पठारी कला ग्राम पंचायत के मरदर ग्राम में सामाजिक संस्था विकास संवाद समिति भोपाल एवं स्थानीय जेनिथ यूथ फाउंडेशन स्थानीय जन सहयोग से कुएं का निर्माण किया गया। कुएं को 9 लोगों ने 20 दिन में तैयार किया। ग्रामीणों की मानें तो पकरहा बंधा के नीचे नाले के उद्गम में छोटा सा झिरिया था। जिसमें गर्मी के दिनों में गड्ढा कर पानी निकालते थे। अब कुआं बन जाने से आस – पास के 20 परिवारों के लिए पीने एवं घरेलू नुस्खा का पानी उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही उक्त परिवार अपने 12 से 15 एकड़ भूमि में सिंचाई कर सब्जी भाजी का उत्पादन कर सकेंगे। गांव के श्याम सिंह बताते हैं कि अक्सर गर्मी के दिनों में नीचे के अधिकतर कुएं सूख जाते हैं लेकिन इस दरिया का पानी नहीं सूखता था जब कुआं बन गया है तो पानी की किल्लत नहीं होगी और हम अपनी बाडी की सिंचाई भी कर पाएंगे। कुएं के निर्माण में गांव के लल्लू सिंह, जागेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, जयपाल सिंह, गोविंद सिंह, अशोक सिंह, महेश सिंह, महिपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, राजू सिंह, रघुनाथ सिंह एवं मंगल सिंह का योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो