पक्का मकान मिलने से दूर हुई मुश्किलें
उमरिया
Published: February 24, 2022 06:29:55 pm
उमरिया. बारिश का मौसम हो और ऊपर से आपके घर की छत से पानी का रिसाव हो रहा तो सोचिए आप किस तरह से इस घर में रहेंगे। ऐसे कई गरीब परिवार हैं जिनके पास या तो सिर छिपाने के छत नहीं या फिर अगर घर है भी तो उससे बारिश के दिनों में लगातार पानी का रिसाव होता रहता है। ऐसे लोगों के सामने समस्या यह होती है कि वे अपने आपको इस बारिश के पानी से बचाएं अथवा घर में रखे सामान को। ऐसे में सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना इन गरीब लोगों की रहनुमा बन रही है और इन्हें इनके सपनों का घर देने के हर संभव प्रयास कर रही है। शासन की योजना के तहत कई गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। ऐसा ही एक मामला देखने मिला जहां मुख्याल के कैंप निवासी धन्नू लाल रैकवार जो छोटी सी चना रैकवार के नाम से दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। 60 साल से वे कच्चे मकान में रह रहे थे। बारिश के मौसम में घर के अन्य जरूरी सामान को भी बहुत नुकसान होता था। धन्नू लाल रैकवार हमेशा यही सपना देखा करते थे कि कब उनका पक्का मकान हो।
धन्नूलाल के बेटे विष्णु रैकवार ने बताया कि पिता इस वजह से काफी परेशान रहने लगे। उन्हें नगर पालिका उमरिया के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद धन्नूलाल ने आवेदन दिया और कुछ माह के अन्दर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनका पक्का मकान बन गया।
इसी तरह जगदीश रैकवार के बेटे पवन रैकवार ने बताया कि करीब 50 साल से कैंप में कच्चे मकान मे रह रहे थे। बरसात के दिनों मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खपरैल वाला घर होने के कारण कभी कभी ओले के कारण खपरैल फूट जाती थी, जिसकी मरम्मत कराने में भी पैसा खर्च होता था। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की जानकारी मिलने पर पिता जगदीश रैकवार के नाम से आवास के लिए आवेदन किया। आवास स्वीकृत होने पर उन्होंने पक्का मकान बनवाया।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें