scriptस्वास्थ्य केंद्र के नहीं बदले हालात | Things have not changed for the health center | Patrika News

स्वास्थ्य केंद्र के नहीं बदले हालात

locationउमरियाPublished: Jan 18, 2020 05:58:14 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

Things have not changed for the health center

स्वास्थ्य केंद्र के नहीं बदले हालात

करकेली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली में मरम्मत के नाम पर अनियमितता बरती गई है। जानकारी के अनुसार करकेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उखड़े फर्श, दीवारों की छपाई तथा पुताई व गेट में पत्थरों की जमावट व बाउंड्री वाल की मरम्मत की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठेकेदार को दी गई थी। ठेकेदार द्वारा अस्पताल परिसर में मरम्मत का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया है। अस्पतालों की पुताई का कार्य भी आधा अधूरा ही किया गया है। गेट के मेन रोड में पत्थरों को मिट्टी में जमाया गया है। जिसके चलते लगातार आवागवन से यह पत्थर कुछ ही दिन में निकल जाएंगे। गेट भी अधूरा बनाया गया है बाउंड्री वालों को भी अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। जहां-जहां मरम्मत की आवश्यकता थी वहां कोई भी कार्य नहीं किया गया। अस्पताल परिसर के किसी भी काम को मरम्मत के नाम पर पूरा नहीं किया गया है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस अधूरे काम को पूरा करने के लिए कई बार ठेकेदार को बोला गया। ठेकेदार द्वारा जवाब दिया गया मेरे पास यह काम करने का बजट नहीं है। कुछ पुताई तो कर्मचारियों द्वारा पैसे इकष्ठा कर कराई गई है। ठेकेदार द्वारा बोला गया कि मेरी जहां भी शिकायत करनी हो कर दो मुझे जितना काम मिला है जितनी राशि मिली है उतने में पूरा काम कर दिया है। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त अस्पताल में लगभग 40 गांव के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं प्रदान की जा रही है। ऐसे में मरीज जिला अस्पताल की ओर जाने मजबूर हैं। जिससे इनका समय और धन दोनों बर्बाद होता है। ग्रामीणों द्वारा कराए गए कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो