कंठ तर करने युवाओं ने नि:शुल्क पेयजल की शुरुआत की
उमरिया
Published: April 09, 2022 05:11:54 pm
उमरिया. इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। राहगीरों की इसी समस्या को दूर करने के लिए युवाओं की टोली ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवाओं द्वारा प्याऊ खोलकर रहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों की प्यास बुझाने जिले के युवाओं द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया है। पाली थाना उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें सभी इन युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है। मुलायम यादव ने बताया कि इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में गांव से किसी भी काम से आए ग्रामीणों को अगर पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। जहां राहीगरों को शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, हिमांशू तिवारी, पारस सिंह परिहार मुलायम यादव, सचिन शर्मा रवि सिंह राठौर आकाश बैगा प्रकाश बैगा, संतोष सिंह संदीप शर्मा मोनू सेन गुड्डू पटेल ऋषभ त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी बांके बिहारी, राजा पटेल, राहुल कोल, सोनू गुप्ता उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें