script

पुलिस का यह अभियान गर्भवती और धात्री माताओं के लिए बनेगा मददगार

locationउमरियाPublished: May 10, 2021 11:58:24 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर नगर के कारोबारियों ने जुटाया संसाधन

This police campaign will be helpful for pregnant and lactating mothers

This police campaign will be helpful for pregnant and lactating mothers

उमरिया. जिले के कुपोषण ग्रस्त पहाड़ी क्षेत्र आकाशकोट के 25 गांवों की 301 गर्भवती और धात्री माताओं की मदद के लिए उमरिया पुलिस का संकल्प अभियान आगे आया है । सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर नगर के कारोबारियों ने महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए संसाधन जुटाए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर सामग्री वितरण वाहन को रवाना किया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार अपनी तरह से परिस्थिति को संभालने हर मुमकिन प्रयास कर रही है, किंतु उसमें जब समाज का सहयोग जुड़ जाता है तो वह ज्यादा आसान और प्रभावी बन जाता है। कलेक्टर ने नगर के व्यवसायियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस के संकल्प अभियान को साधुवाद दिया । पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने कहा कि अच्छे कार्यों की पहल आवश्यक है। जब आप कोई सत्संकल्प लेकर निकलते हैं तो उसे पूरा करने के लिए हर तरफ से सहयोग के हाथ उठते हैं। एक साल से जारी हमारा संकल्प अभियान इसकी मिसाल है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन का आकाशकोट की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की सेहत पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े इस को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस के संकल्प अभियान ने सामग्री वितरण की शुरुआत की है। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी की पहल पर आकाशकोट में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा एवं आजीविका पर कार्यरत दस्तक परियोजना द्वारा सर्वे कर यह तथ्य सामने लाया गया कि आकाशकोट के 25 गांवों में 301 गर्भवती एवं धात्री माताएं हैं जिन्हें यदि अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध नहीं कराया गया तो लॉकडाउन के कारण उनके पोषण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इस संवेदनशील मामले को नगर के कुछ व्यवसायियों के समक्ष लाया गया तो उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सामग्री जुटाने और जिला पुलिस के संकल्प अभियान के माध्यम से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इस योजना को कार्यान्वित करने का बीड़ा उठाया है । पुलिस अधीक्षक के स्टेनो देवा माने के नेतृत्व में सिंधी समाज के समाजसेवी घनश्याम दासवानी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी एवं दस्तक परियोजना के समन्वयक भूपेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार से सामग्री वितरण शुरू किया और अमडी, मगरघरा, गिंजरी, खैरा, अगनहुडी, बिरहुलिया, करौंदी, मजमानीकला, जुनवानी और मरदरी आदि गांवों की चिन्हित एक सौ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के घर जा जाकर सामग्री का वितरण किया गया। गर्भवती एवं धात्री माताओं को प्रदान किए जा रहे किट में अरहर दाल, तेल, गुड, मूंगफली, सत्तू और सोयाबीन की बड़ी के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर एवं कैल्शियम आयरन जिंक और विटामिन सी की गोलियां भी शामिल हैं। इस अभियान को नगर के कारोबारी विनोद आहूजा, घनश्याम दासवानी, भीषम सचदेव, नटवर हेमनानी, अनिल लेखनी, राजकुमार नेभानी, नरेश लालवानी, दीपक सचदेव, जयति नेभानी, अंशु गंगवानी, संजू मेंहानी और शंकर रंगलानी आदि ने बढ़चढ़ सहयोग किया। इन सभी सेवादारों ने झूलेलाल मंदिर में रात को सामग्री के पैकेट तैयार किये और जिला पुलिस के संकल्प अभियान के साथ वितरण में भी सहयोग कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो