बाहर से आने वालों पर चेक पोस्ट से रखी जाएगी नजर
कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

उमरिया. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के बढने को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में 14 जुलाई से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है, जो पूरे जिले में प्रभावशील है। जारी आदेश में कहा गया है कि उमरिया जिले के सीमावर्ती जिलों कटनी एवं जबलपुर में कोरोना संक्रमण की संख्या बढने को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कटनी तथा जबलपुर शहपुरा होते हुए लोगों का जिले में प्रवेश जारी है। इन जिलों में देश के अन्य राज्यों तथा प्रदेश के ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक है उन क्षेत्रों से भी लोगों का आगमन हो रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में जबलपुर से आने वाले व्यक्ति की प्रारंभिक जांच के लिए जिला मुख्यालय उमरिया में वन विभाग के बैरियर के पास विकटगंज में एवं कटनी उमरिया की सीमा में महानदी वन विभाग बैरियर चंदिया में चेक पोस्ट स्थापित करनें के निर्देश जारी किए है।
उमरिया जिला सीमा पर अनुभवी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के दल का गठन करते हुए परीक्षण करनेे, गठित दल के पास पर्याप्त मात्रा में नॉन कनेक्टेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। उक्त परीक्षण कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए किए जाएगे एवं यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित या सस्पेक्ट पाया जाता है तो परिस्थिति अनुसार होम क्वारंटाइन अथवा इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन की व्यवस्था प्रक्रिया समन्वय कर अपनाई जाएगी। उक्त चेक पोस्ट में अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग बांधवगढ़ अपने पुलिस, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभगा के अधिकारियों, कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार दल गठित कर ड्यूटी आदेश प्रसारित कर सकेगे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज