scriptत्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कहीं रैली तो कहीं दीवार लेखन से मतदाताओं को कर रहे जागरूक | Three-tier Panchayat Election: Rally to increase the percentage of vot | Patrika News
उमरिया

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कहीं रैली तो कहीं दीवार लेखन से मतदाताओं को कर रहे जागरूक

गाली-मोहल्लों में समझा रहे वोट का महत्व

उमरियाJun 23, 2022 / 05:27 pm

ayazuddin siddiqui

Three-tier Panchayat Election: Rally to increase the percentage of voting and somewhere making voters aware of wall writing

Three-tier Panchayat Election: Rally to increase the percentage of voting and somewhere making voters aware of wall writing

उमरिया. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को देखते हुए जिले के युवा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अलग-अलग तरह से लोगों को मतदान करने जागरुक कर रहे हैं। वहीं लोगों को जागरुक करते हुए मतदान का महत्व भी बताया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जिले के युवाओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राम पंचायत पटपरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली के माध्यम से गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को एक वोट का महत्व समझाते हुए मतदान करने प्रेरित भी किया जा रहा है। ग्राम गोरैया में महिलाओं तथा पुरुषों को एकत्रित कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता जैसे स्लोगन दीवारों पर लिखे जा रहे हैं। जागरूकता रैली में गीत गाकर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा बर्मन, आशा कार्यकर्ता संध्या रजक, सहायिका पुनिया बाई, सचिव लक्मी सिंह, स्वास्थ्य कर्मी राजेन्द्र प्रसाद रजक, दूप बाई, रामसखी, खुसबू सिंह, रितु सिंह, अनीता सिंह, केशकली बाई, सुनीता बाई, प्रेरणा तिवारी, लक्ष्मी सिंह, श्रीराम तिवारी, पूजा परास्ते, करन बैगा, जितेंद्र तिवारी, शिवानी बर्मन एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
जागरूकता के लिए स्कूलों में मेहंदी, रंगोली की गतिविधियां
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में प्रसार प्रचार सेंस कैलेण्डर के तहत अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। विकासखण्ड करकेली , पाली में 21 जून को कक्षा 6वीं से 12 के समस्त विद्यार्थियों को मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली, मेंहदी, लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, चित्रकला, स्लोगन, लेखन आदि गतिविधियां संचालित की गई। इसी तरह 22 जून को करकेली एवं पाली विकासखण्ड में कक्षा 6 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मानपुर में मतदान करने के महत्व पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। उन्होंने बताया कि 29 जून को मानपुर विकासखण्ड में कक्षा 5 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियो द्वार अपने अभिभावकों को पत्र के माध्यम से वोट देने हेतु आग्रह किया जाएगा।

Home / Umaria / त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कहीं रैली तो कहीं दीवार लेखन से मतदाताओं को कर रहे जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो