बाघ का मूवमेंट, दहशत में लोग
बांधवगढ़ प्रबंधन बरत रहा उदासीनता

उमरिया. डेढ़ माह से लगातार ग्रामीण बस्ती बिलाईकाप और शहरी क्षेत्र के जमुनिहा में टाइगर की मूवमेंट से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन की उदासीनता के कारण उक्त बाघ महीनों से मवेशियों का शिकार कर रहा है। बीती रात बिलाईकाप से सटे ऋषि केश बर्मन के खेत मे बाघ ने एक मोहन राठौर के बल पर हमला बोल कर उसका शिकार किया है। इस वाक्या को देखकर अब ग्रामीणों और किसानों का गुस्सा प्रशासन व वन विभाग के ऊपर बढ़ता जा रहा है। इससे पहले बाघ जमुनिहा और लालपुर हार में करीब दर्जन भर मवेशियों का शिकार कर चुका है, जिसकी सूचना के बाद भी वन विभाग चुप्पी साधे हुए है, या फिर यह कहना लाजमी होगा कि प्रबंधन और जिला प्रशासन इंसानी मौत का इंतजार बडे जोश खरोस के साथ कर रहा है। बताया गया है कि इन क्षेत्रों में बाघ लगातार मूवमेंट कर रहे हैं और वह जानवरों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को खासा नुकसान हो रहा है, वहीं वह दिन और रात में डरे सहमे रहते हैं। इस क्षेत्र के लोगों को दिन में घर से बाहर निकलने में दहशत होती है। वहीं बांधवगढ़ प्रबंधन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज