उमरिया

शहीदों की शौर्यगाथा का किया बखान

अभाविप ने निकाली ये मिट्टी है बलिदान की संदेश यात्रा

उमरियाFeb 16, 2020 / 05:29 pm

ayazuddin siddiqui

शहीदों की शौर्यगाथा का किया बखान

उमरिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलियावाला बाग हत्या कांड के 100वर्ष पूर्ण होने पर यह मिट्टी है बलिदान कि सन्देश यात्रा निकाली गई। इस संदेश यात्रा में जलियांवाला बाग की मिट्टी को कलश रथ में सुसज्जित किया गया। यात्रा में सर्व प्रथम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, डॉ भीम राव अम्बेडकर, रानी दुर्गावती महान क्रांति कारी बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा का शुभारंभ किया गया। नगर भ्रमण करके प्रकाश चौक पर खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री सुमन यादव ने कहा जिस प्रकार जलियांवाला बाग में हजारों लोगों ने अपनी आहुति दी इस क्रांति से भगत सिंह और उदम सिंह जैसे क्रांतिकारी निकले। आज वर्तमान समय में भी आवश्यकता है कि हमाी युवा पीढ़ी ऐसे विचारों के साथ आगे बढ़े। इस जलियावाला बाग की मिट्टी उमरिया जिले में आई है ये पूरे जिले के लिए सौभाग्य की बात है। इस संदेश यात्रा के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के साथ साथ पूरे देश को जलियावाला बाग में हुए नरसंहार की याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे उन शहीदो को सच्ची श्रद्धाजलि है। श्याम सुंदर अग्रवाल ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे काम सिर्फ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही कर सकते है। सभी छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शहीदो के मिट्टी के कलश के साथ नगर भ्रमण किया। यात्रा बिरसा मुंडा चौक से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए मुख्य प्रकाश चौक पर खुला मंच करके कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाज सेवी श्याम सुंदर अग्रवाल, रवि प्रेम चांदनी, सह मंत्री आदित्य बरमैया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूणिमा सिंह, प्रान्त छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह, जिला संयोजक हिमांशु तिवारी ,नितिन बसानी, ब्रजेश तिवारी ,ओम अग्रवाल, सचिन पांडे, प्रांत कार्यकरणी सदस्य वर्षा रजक, दीपू, आकाश, महाविद्यालय अध्यक्ष मोनिका यादव, रेणुका सिंह, ज्योति विश्वकर्मा, नगर मंत्री युवराज सिंह, राहुल खरे, सौरभ गौतम, सहमंत्री उत्कर्ष माथुर, नरेश प्रजापति, सुरेश सिंह, अभिषेक भट्ट, सीमा जैसवाल, प्रेरणा तिवारी, भावना बर्मन, रानी कुशवाहा, पूनम, फिरदोस खान ,रोशनी सिंह, प्रीतम साहू, विपिन सेन, आयुषी विश्वकर्मा, रश्मि, शनि, कमल सेन, पुष्पराज सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक तिवारी, अनुराग सिंह एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.