scriptजिप्सी चालक से कहा पेट्रोल गिर रहा है और चुरा ले गए पैसों से भरा बैग | told to the gypsy driver Petrol is falling and money bag stolen | Patrika News

जिप्सी चालक से कहा पेट्रोल गिर रहा है और चुरा ले गए पैसों से भरा बैग

locationउमरियाPublished: Nov 27, 2019 11:54:56 am

Submitted by:

Ramashankar mishra

शहर में बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातें, पुलिस के हाथ खाली

जिप्सी चालक से कहा पेट्रोल गिर रहा है और चुरा ले गए पैसों से भरा बैग

जिप्सी चालक से कहा पेट्रोल गिर रहा है और चुरा ले गए पैसों से भरा बैग

उमरिया. इन दिनों शहर में चोरी और लूट जैसी घटनाएं आम हो चली है। शहर में चोरी व लूट की कई ऐसी वारदाते है जिस पर पुलिस के हाथ आज भी खाली है। शहर में 100 से अधिक कैमरे लगाए गए है और उनकी निगरानी के लिए भी कर्मचारी रखे गए है। इसके बावजूद भी नगर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बड़े उत्मिनान से रैकी कर चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना सोमवार को देखने मिली। जहां शाम को एक व्यक्ति द्वारा स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रूपये निकाले गए और स्टेट बैंक के पास ही बैठे तीन युवक इसकी रैकी करते रहे और पीछा करते हुए जिला चिकित्सालय अस्पताल के पास पहुंचे। जहां जिप्सी सवार से यह कहते है कि तुम्हारे गाड़ी से पेट्रोल गिर रहा है जैसे ही वह व्यक्ति नीचे उतरकर देखने लगता है उक्त युवक रूपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। मामले में अभी तक पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाए हैं। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ स्थित किंग होटल का कर्मचारी राजकुमार पिता स्व. शिव कुमार 28 वर्ष अपने चालक के साथ जिप्सी में सवार होकर सोमवार की दोपहर मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से तकरीबन डेढ़ लाख की राशि आहरित कर वापस ताला जा रहा था। इसी दौरान हॉस्पिटल के समीप सह सवार शारीरिक जांच के लिए चिकित्सक के पास गया। इसी दौरान दो अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और चालक से जिप्सी से पेट्रोल के रिसाव की बात कहने लगे। जिस पर चालक पेट्रोल का रिसाव देखने जैसे ही जिप्सी से नीचे उतरा, वैसे ही दोनो अज्ञात युवकों ने रुपयों से भरा बैग लिए और रफूचक्करहो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो