नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया का मामला
उमरिया
Published: July 04, 2022 06:09:50 pm
नौरोजाबाद. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों के मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी कौशल पिता जौन सिंह उम्र 36 वर्ष एवं बुद्धू पिता जहांगीर सिंह उम्र 46 वर्ष शनिवार को शाम करीब 4 बजे गांव से कुछ दूर खेत में थे। इसी बीच तेज वर्षा होने लगी।
बारिश से बचने के लिए दोनों महुए के पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। वहीं परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस को सूचना दी गई है। बारिश के दिनों में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जहां आकाशीय बिजली गिरने की वजह से कहीं जानवरों की मौत हो चुकी है तो कहीं इंसान इसका शिकार हो रहे हैं। हमेशा से लोगों को इस बात की समझाइश दी जाती है कि बारिश के दिनों में पेड़ों के नीचे नहीं रुकना चाहिए। इसके बावजूद लोग इस तरह की लापरवाही करते अक्सर देखे जाते हैं। जिसके कारण इस तरह घटनाएं हो जाती हैं। जिले में अन्य स्थानों में भी इस तरह घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं। वहीं लोग मोबाइल का भी काफी इस्तेमाल करते हैं।
टे्रन से कटा युवक
रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। घटना स्थल पर एक बैग मिला है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर-कटनी रेलवे उपखंड में उमरिया रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक युवक ने ट्रेन कट गया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पास ही एक बैग मिला है, जिसमें सामान व कपड़े हैंै। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें