उमरिया

उद्योगपतियों को फायदा दिलाने नहीं चला रहे ट्रेन

कांग्रेस का केन्द्र पर आरोप, यात्री गाडियां न चलाने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

उमरियाSep 18, 2020 / 11:40 pm

ayazuddin siddiqui

Trains are not running to benefit industrialists

उमरिया. रेलवे द्वारा कटनी-बिलासपुर मार्ग पर यात्री गाडियों का संचालन न किये जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस ने ज्ञापन मे सीधे-सीधे केन्द्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों का कोयला निकालने के फेर मे क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा कोरोना के बाद से बंद पड़ी सैकडों यात्री गाडियों का संचालन पुन: शुरू किया गया है परंतु इनमे मध्यप्रदेश के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कटनी-बिलासपुर मार्ग की एक भी ट्रेन शामिल नहीं है। इससे पूर्व भी रेलवे द्वारा कटनी-बिलासपुर मार्ग की कई आवश्यक ट्रेनो को अकारण, बिना पूर्व सूचना के बंद किया जाता रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उमरिया जिला मुख्यालय मे करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनो का स्टापेज भी उद्योगपतियों का कोयला निकालने के कारण नहीं दिया जा रहा है। वहीं अन्य स्टेशनो पर भी यात्री सुविधायें तथा गाडियों का ठहराव नहीं है। सरकार और रेलवे जनता के सांथ यह अन्याय बंद करे, बंद पडी सभी ट्रेनो का संचालन तत्काल प्रारंभ करे तथा पर्यटन, औद्योगिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए जिले से गुजरने वाली सभी ट्रेनो का स्टापेज दे। अन्यथा कांग्रेस इसके विरूद्ध उग्र आंदोलन तथा उमरिया से गुजरने वाली माल गाडियों को रोकने जैसे प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।

Home / Umaria / उद्योगपतियों को फायदा दिलाने नहीं चला रहे ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.