scriptपरीक्षा में पारदर्शिता और निष्ठा की केन्द्राध्यक्षों की होगी जिम्मेदारी | Transparency and loyalty in examinations will be the responsibility of | Patrika News

परीक्षा में पारदर्शिता और निष्ठा की केन्द्राध्यक्षों की होगी जिम्मेदारी

locationउमरियाPublished: Feb 25, 2020 05:44:39 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

हाइस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा को लेकर बैठक

Transparency and loyalty in examinations will be the responsibility of the heads

परीक्षा में पारदर्शिता और निष्ठा की केन्द्राध्यक्षों की होगी जिम्मेदारी

उमरिया. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2020 की मण्डल परीक्षाएं मार्च माह में प्रारंभ होने जा रही है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 2 मार्च से तथा हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी। जिले में परीक्षाएं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसकी जवाबदारी केन्द्राध्यक्षों की है। सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा का कार्य मण्डल के निर्देशानुसार पूर्ण सतर्कता एवं निष्ठा के साथ कराएं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नही है। इसलिए आवश्यक है कि केन्द्राध्यक्ष अपने सहायक केन्द्राध्यक्षों तथा पर्यवेक्षकों को समय रहते उनके दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओ के आयोजन की तैयारी बैठक के दौरान केन्द्राध्यक्षों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, डीईओ उमेश धुर्वे सहित केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। डीईओ ने बताया कि जिले में 46 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिसमें नियमित हेतु 43 परीक्षा केंद्र, स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वाध्यायी केंद्र शा. हाई स्कूल खलेसर, शा.कन्या उमावि मानपुर तथा शा. उत्कृष्ट माध्य. विद्यालय पाली को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। शेष 43 परीक्षा केंद्र सामान्य परीक्षा केंद्र की श्रेणी में है। हाई स्कूल की परीक्षा 46 परीक्षा केन्द्रों में होगी। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा केवल 44 परीक्षा केन्द्रों में होगी। वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 5820 नियमित एवं 400 स्वाध्यायी कुल 6220 परीक्षार्थी तथा हाई स्कूल की परीक्षा में 11030 नियमित एवं 295 स्वाध्यायी कुल 11325 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। निर्धारित सभी 46 परीक्षा केन्द्रों में रेण्डम पद्धति से केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केंन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंन्द्रों में एक सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति स्थानीय स्तर से की जाएगी। परीक्षा की गोपनीय एवं सहायक सामग्री जिला मुख्यालय से दूर 35 परीक्षा केन्द्रों को 26 फरवरी को तथा जिला मुख्यालय से नजदीक परीक्षा केन्द्रों को गोपनीय सामग्री 27 को वितरित की जाएगी। केन्द्राध्यक्ष वितरण केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि उमरिया से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर निर्धारित वाहन से अपने परीक्षा केन्द्र के नजदीकी थानों में ले जाकर रखी जाएगी। परीक्षा दिवस को थाने से प्रश्न पत्र निकालकर परीक्षा कराई जाएगी। गोपनीय सामग्री उमरिया, चंदिया, मानपुर, अमरपुर, बिलासपुर, इंदवार, नौरोजाबाद, पाली, तथा ताला एवं तीन परीक्षा केन्द्रों बड़वाही, चौरी एवं शाहपुर की शहडोल थानें मे ंरखी जाएगी। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओ का शील्ड बण्डल केन्द्रों मे जमा किए जायेगे। जिला संकलन केद्र शा. उत्कृष्ट उमावि उमरिया थाना चंदिया, पाली नौरोजाबाद, बिलासपुर, अमरपुर, इंदवार, ताला थानों मे लाकर जमा करेगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो