खदानों से कोयला लोडिंग के नाम पर हेरफेर, ट्रांसपोर्टर्स में आक्रोश
उमरिया
Updated: March 21, 2022 06:50:25 pm
उमरिया. नौरोजाबाद क्षेत्र के कं चन ओपन माइंस में कोयला लोडिंग के नाम पर बड़े स्तर पर हेर-फेर की जा रही है। खदानों से निकलने वाले कोयले को नियमत: ट्रांसपोर्टरों को दिया जाना चाहिए लेकिन यहां उन्हीं लोगों को तवज्जो दिया जा रहा है जो विशेष पहुंच रखते हैं। कहा जाए तो कुछ अपने चहेतो से गठजोड़ कर बड़े पैमाने में अच्छे कोयले की सप्लाई में अनियमितता की जा रही है। इतना ही नहीं कांटा घर में भी प्रति गाड़ी के हिसाब से ट्रांसपोर्टरो से पैसे वसूले जा रहे है। कंचन ओपन माइंस के संचालन को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि माइंस का संचालन यहां पदस्थ एक क्रेन ऑपरेटन के इशारे पर हो रहा है। ट्रांसपोर्टर नईम बेग ने आरोप लगाया है कि कंचन ओपन माइंस मे खुलेआम सौदेबाजी की जा रही है। जिसके चलते कई ट्रांसपोर्टर अपनी गाडिय़ों को खड़ा कर रखा है। जो ट्रांसपोर्टर अधिकारियो की मनमानी पर चुप्पी साधे है वही यहां काम कर रहे हैं। जिन्होने इसका विरोध किया वह काम नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ क्रेन ऑपरेटर से जुड़े ट्रांसपोर्टरों के हिस्से में ही अच्छा कोयला जा रहा है बचा हुआ कोयला अन्य ट्रांसपोर्टरों को दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर दस हजार रूपये के हिसाब से अच्छे कोयले की कीमत आंकी जा रही है जबकि दूसरी ओर जो कोयला सीधे खदान से निकालकर दिया जाता है वह 6000 रूपये प्रति टन की दर से रेट निर्धारित है। यहां चहेते ट्रांसपोर्टरों द्वारा मजदूर लगाकर कोयले की छंटाई कराई जाती है जिसमें अच्छे कोयले को एक जगह रखकर अपनी ही लोडर मशीन से उसे अपने ट्रकों मे लोड करके बाजारों मे पहुंचाया जा रहा है। कहने को तो जोहिला क्षेत्र में बड़ी-बड़ी विजलेंस एवं सीबीआई टीमें है , पर इनकी नजर ऐसे कारनामों में नहीं पड़ रही है। मंगठार के लिए लगाई गई लोङ्क्षडंग मशीन बकायदा कंचन ओपन माइंस में लोडिंग का काम कर रही है यह किसकी अनुमति से चल रही है यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। नियम की बात करे तो लोडिंग मशीन मे डीजल ट्रांसपोर्टर को नही डलवाना चाहिए लेकिन यहंा पर बकायदा ट्रांसपोर्टरों का शोषण करते हुए उनसे डीजल डलवाने का दबाव बनाया जाता है, जो कि नियम विरूद्ध है।
इनका कहना है
फिलहाल मैं अभी बाहर हूं एक दिन बाद मैं आपसे मिलकर इस विषय पर चर्चा क रूंगा।
याकला सनईया, ओपन माइंस मैनेजर कंचन कॉलरी
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें