script

वृक्ष हमारे जीवन दाता है सभी वृक्ष अवश्य लगाएं

locationउमरियाPublished: Aug 23, 2019 09:57:59 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

संजय गांधी ताप विद्युत गृह में किया गया पौधरोपण

Tree is our life giver, all trees must be planted

वृक्ष हमारे जीवन दाता है सभी वृक्ष अवश्य लगाएं

मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्टोर के सामने नवनिर्मित उद्यान में परियोजना के अधिकारियों कर्मचारियों ने एकत्र होकर वृक्षो के महत्व को बताते हुए अपने अपने उद्बोधन पेश कर वृक्ष लगाए गए। मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए कितने उपयोगी र्हैं। वृक्षों से हमे क्या लाभ है क्योंकि दिन व दिन प्रदूषण बढ़ रहा है और वृक्ष कम होते जा रहे हैं। इसलिए सभी को एक अहम जिम्मेदारी मानते हुए वृक्ष लगाना है। उन्होने उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। क्योंकि देखभाल के अभाव में कई वृक्ष तैयार होने से पहले ही नष्ट हो जाते हैं। उनके तैयार होने के बाद हमसे बिना कुछ लिए हमें वह बहुत कुछ देते है इसलिए उनका तैयार होना अत्यंत आवश्यक है इसी तरह उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी अपने अपने वक्तव्य पेश कर वृक्षो से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उक्त अवसर पर भारवी श्रीवास्तव एवं डी एस चौहान ने कविता पाठ किया। उक्त आयोजन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम के सोलापुरकर, आर के गुप्ता, के पी पांडेय अधीक्षण अभियंता एम एल पटेल, अतुल राय, केपी बंसोसे,ए एच आर धाडे, वाई एस सेंगर, एम के चतुर्वेदी, एच के त्रिपाठी, वहीद खान, पंकज जैन, व्ही एस मल, मनीष शर्मा ,स्थापक , सहित अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो