scriptजनजातीय गौरव दिवस : चिकित्सा दल के साथ मेडिकल किट के साथ तैनात रहेंगी एम्बुलेंस व बसें | Patrika News
उमरिया

जनजातीय गौरव दिवस : चिकित्सा दल के साथ मेडिकल किट के साथ तैनात रहेंगी एम्बुलेंस व बसें

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 10 हजार हितग्राही

उमरियाNov 14, 2024 / 03:56 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 10 हजार हितग्राही

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे 10 हजार हितग्राही

जन जातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन 15 नवंबर को शहडोल में होगा। जिसमें जिले से 10 हजार हितग्राही सम्मिलित होंगे। हितग्राहियों को बसों से ले जाया जाएगा।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि 15 नंवबर को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल के साथ प्रत्येेक बसों में मेडिकल किट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली तथा समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद से कहा है कि हितग्राहियों एवं स्थानों का चिन्हांाकन कर सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। प्रत्येक वाहन में फ्लैक्स, बैनर में पार्किग स्थल का नाम, नोडल, सहायक नोडल अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर, उल्लेखित करें। बैनर के कलर कोड की जानकरी पृथक से दी जाएगी। प्रत्येक वाहन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की सूची मोबाइल नंबर सहित तैयार कर उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम स्थल में हितग्राहियों को समय पर उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम डगडौआ में मेला 15 को, लगाई ड्यूटी
प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत डगडौआ जनपद पंचायत करकेली में बिरसा मुण्डा जंयती समारोह मेला का आयोजित किया गया है । मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में अभ्यानंद शर्मा नायब तहसीलार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील नौरोजाबाद की ड्यूटी लगाई गई है। वे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेला स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा दल की ड्यूटी आवश्यक किट के साथ लगाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Umaria / जनजातीय गौरव दिवस : चिकित्सा दल के साथ मेडिकल किट के साथ तैनात रहेंगी एम्बुलेंस व बसें

ट्रेंडिंग वीडियो