script

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा : शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता

locationउमरियाPublished: Aug 08, 2020 12:42:33 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

एकलव्य एवं आदर्श उमावि में योग्य शिक्षक रखे जाने के दिए निर्देश

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा : शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा : शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता,आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा : शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता,आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा : शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता

उमरिया. आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता है। एकलव्य एवं आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में योग्य शिक्षक ही रखें जाए। स्कूल का शैक्षणिक वातावरण अच्छा बनाया जाए तथा विद्यार्थियों को कक्षा के अतिरिक्त भी विषयों की कोचिंग दी जाए। आवश्यकतानुसार आनलाईन कोचिंग की भी व्यवस्था की जाए। शिक्षकों का चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाए। उन्होने कहा कि छात्रावास एवं आश्रमों में 5 साल से अधिक समय से पदस्थ अधीक्षकों को हटाकर नये अधीक्षक नियुक्त किए जाए। छात्रावास एवं आश्रमों में मीनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। बस्ती विकास मद में प्राप्त होने वाली राशि से 20 प्रतिशत राशि के कार्य विधायकों की अनुशंसा पर स्वीकृत किए जाये। बस्ती विकास मद से आदिवासी बस्तियो में सामु.भवन, बाउण्ड्रीवाल, छात्रावास एवं आश्रमों का निर्माण आवश्यकतानुसार अन्य कार्य स्वीकृत किए जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो