scriptस्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जनमानस परेशान | Troubled mind the lack of health facilities | Patrika News

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जनमानस परेशान

locationउमरियाPublished: Sep 13, 2018 05:26:18 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

रजिस्टरों में पूरी हो रही औपचारिकता

Troubled mind the lack of health facilities

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जनमानस परेशान

चिल्हारी. ग्राम चिल्हारी एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण सैकड़ों ग्रामों की जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है, क्योंकि ग्राम चिल्हारी से लगे सैकड़ों ग्राम ऐसे हैं जो कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित एवं स्वास्थ्य सुविधाएं शासन द्वारा जो ग्रामीण क्षेत्रों की जाती है उनसे आप भी वंचित है, जिले के प्रशासनिक अमला अपने रजिस्टरों में चाहे जो भी औपचारिकताएं पूरी कर ले, प्रशासन को दिखा दे लेकिन वास्तविकता तो यहीं है कि ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर है, क्या जिले का स्वास्थ्य विभागीय प्रशासनिक अमला इस ओर ध्यान देगा।
इसी प्रकार से चिल्हारी क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों ग्रामों जैसे महरोई, पड़वार, बेल्दी, सुखदास, पनपथा, मझौली, कुसमहा, कसेरू, पलझा, चन्दवार, चिन्सुरा आदि सैकड़ों ग्राम ग्रामीण क्षेत्र के ऐस हैं जहां कोई स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कभी नहीं जाते, इन तमाम ग्रामो की जनता को चिल्हारी से ही सभी तरह के लाभ मिलते रहते हैं, चूंकि उपरोक्त सभी ग्रामों के मध्य में बसा ग्राम चिल्हारी है, जो कि स्टेट हाइवे दस के सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ गांव है, यहां सबको आने-जाने के साधन पर्याप्त समय-समय में मिल जाते हैं, इसीलिए यहां ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती। लोगों का आना-जाना ग्राम चिल्हारी से जुड़ा रहता है। क्षेत्रीय जनता ने प्रदेश सरकार से एवं स्वास्थ्य विभाग से कई बार मांग की कि महीने में दो दिन ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम चिल्हारी में किया जाये, ताकि क्षेत्रीय जनता को हो रही तरह-तरह की बीमारियों से निजात मिल सके किन्तु प्रसाषनिक अमले के कानों में जनता की आवाज आज तक सुनाई नहीं पड़ी, जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से क्षेत्रीय जनता की जनाप्रेक्षा है कि ग्राम चिल्हारी में एक डॉक्टर पदस्थ किया जाये ताकि क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो