राखड़ ओवरलोड परिवहन को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कार्रवाई की मांग

उमरिया. जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना से विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में ओव्हरलोड राखड़ परिवहन बदस्तूर जारी है। वहीं शहडोल संभाग के मोजर बेयर जैतहरी अमरकंटक व चचाई पॉवर प्लांट से खुलेआम धड़ल्ले से ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कराई जा रही है। इस ओर न तो संभाग में बैठे पुलिस अधिकारी ध्यान दे रहे न ही परिवहन विभाग कोई प्रभावी कार्य कर रहा। पाली में राखड़ ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में वाहन मालिकों ने ओव्हरलोड परिवहन का विरोध करते हुए पाली नगर निरीक्षक आर के धारिया को एक ज्ञापन पत्र देकर ओव्हरलोड वाहन प्रचलन को बंद कराए जाने की मांग की है। ट्रक मालिको का कहना है कि पॉवर प्लांट प्रबंधन व प्रशासन के मिलीभगत से राखड़ की ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कराई जा रही है। जिसमे वाहनों की नियमित जांचकर जिम्मेदार अधिकारियों ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों सहित चालको पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे यह प्रचलन बंद हो। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी है कि यदि ओव्हरलोड परिवहन का सिलसिला बंद नही किया जाता तो ब्लॉक व जिला स्तर में व्यापक विरोध प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में बताया गया कि जो राखड़ वाहन ओव्हरलोडिंग कर परिवहन कर रहे थे उन्हें रोककर देखा गया तो सभी मे 15 से 20 टन ओव्हरलोडिंग थी। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई की अपेक्षा की गई लेकिन वह वाहन पुलिस ने अपने संरक्षण में नहीं लिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से राखड़ ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष रवि मिश्रा, जिमी सिंह, केशव जयसवाल, रविशंकर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, विजय नारायण दुबे, रमेश विश्वकर्मा, हिमांशु शिवहरे, अनिल यादव, विकास सोनी, राजन सोनी, दादूराम विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, राकेश सिंह, दीपक सरकार, महेंद्र गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज