scriptशारदा घाट में नहाने गए दो बालक बहे, एक की बची जान, दूसरा लापता | Two boys went to bathe in Sharda Ghat, one was saved, the other was mi | Patrika News

शारदा घाट में नहाने गए दो बालक बहे, एक की बची जान, दूसरा लापता

locationउमरियाPublished: Jun 28, 2020 11:22:44 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी

Two boys went to bathe in Sharda Ghat, one was saved, the other was missing

Two boys went to bathe in Sharda Ghat, one was saved, the other was missing

उमरिया. दूसरे गांव से अपने घर लौट रहे दो बालक नदी में नहाने वक्त बह गए। बारिश की वजह से नदी के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से बहाव तेज था। जिस वजह से दोनो बच्चे तेज धार में बहने लगे। इस दौरान एक बालक ने पुल का पाया पकड़ लिया जिसके चलते वह तो बच गया लेकिन दूसरा तेज बहाव में फंसकर बह गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम बालक की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के अखड़ार निवासी नियामत उर्फ अहद पिता शेख खालिक 12 वर्ष तथा राजा पिता शेख शफीउद्दीन 12 वर्ष समीपी ग्राम खमतरा गए से वापस अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान वह महानदी के शारदा घाट में नहाने लगे। नदी का जलस्तर बढ़े होने की वजह से उक्त दोनो बालक तेज बहाव में बहने लगे। इस दौरान कुछ दूर जाकर राजा ने पुल का पाया पकड़ लिया जिससे वह तो बच गया लेकिन नियामत पाया नहीं पकड़ पाया और वह तेज बहाव में फंसकर बहता चला गया। जिसका देर शाम तक कोई पता नहीं चला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस के बचाव दल को घटना स्थल पर रवाना किया। राजस्व विभाग से आशीष चतुर्वेदी एवं पुलिस विभाग टीम मौके पर पहुंच गई। होमगार्ड की स्टीमर मशीन से रेस्क्यू टीम द्वारा नियामत की तलाश की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो