scriptलगातार दो दिन की बारिश से नदी-नालों में आई बाढ़ | Two consecutive days of rain caused floods in river-canals | Patrika News

लगातार दो दिन की बारिश से नदी-नालों में आई बाढ़

locationउमरियाPublished: Aug 17, 2020 07:22:20 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा

Two consecutive days of rain caused floods in river-canals

Two consecutive days of rain caused floods in river-canals

उमरिया. जिले में 15 एवं 16 अगस्त को लगातार बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर है। कलेक्टर ंसजीव श्रीवास्तव ने वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अधिकारियो को सतर्क रहनें के निर्देश दिए है। बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों मे लगातार भ्रमण कर नजर रखने तथा आम जन को बाढ के प्रभाव से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्वयं सुबह उमरिया नगर में भ्रमण कर उमरार नदी में बढते जल स्तर का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिले में 770.8 मिमी वर्षा रिकार्ड
जिले में विगत 24 घंटे में 48.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्र बांधवगढ में 81.6 मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में 48.8 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 16 जून तक 770.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्र बांधवगढ में 954.1 मिमी, मानपुर में 653.8 मिमी, पाली में 704.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 604.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 745.8 मिमी, मानपुर में 568.4 मिमी, व पाली में 498. 9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो