scriptअलाव ताप रहे युवती-बच्चे को कार ने कुचला, मौत | two killed in road accident | Patrika News

अलाव ताप रहे युवती-बच्चे को कार ने कुचला, मौत

locationउमरियाPublished: Jan 22, 2019 12:15:05 pm

Submitted by:

shubham singh

गुस्साये ग्रामीणों ने कार में लगाई आग

two killed in road accident

two killed in road accident

उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के गांव छादाकला में सोमवार को शाम सात बजे के लगभग दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर अलाव ताप रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार
को आग लगा दी।

बच्चों की मौत से तनाव बना हुआ है

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। कार जबलपुर की बताई जा रही है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के गांव छादाकला में बच्चों की मौत से तनाव बना हुआ है। गौरतलब है कि छादा सांसद ज्ञान सिंह का भी गांव है। पुलिस ने
बताया कि कमलभान सिंह की 18 वर्षीय बेटी मोनिका और भूपत सिंह
रघुवंशी का 10 वर्षीय बेटा मयंक घर के बाहर ताप रहे थे। अचानक एक कार एमपी 20-सीसी 5019 ने टक्कर मार दी। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना
के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।

रास्ते में दम तोड़ दिया

घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किया गया, लेकिन 10 वर्षीय मयंक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद मोनिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। घटना के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस तैनात कर दी गई है। हादसा करने वाली कार जबलपुर के शुक्ला कंपाउंड कैंट सदर निवासी सुनील कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू की बताई जा रही है। पुलिस अभी तक चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नौरोजाबाद टीआई रामकुमार डहेरिया ने बताया कि दो घायलों की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया
जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो