scriptप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की दक्षता में तीसरे स्थान पर उमरिया | Umaria ranked third in efficiency of primary and secondary education | Patrika News

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की दक्षता में तीसरे स्थान पर उमरिया

locationउमरियाPublished: Oct 22, 2019 10:35:13 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

शाला दर्पण एवं विमर्श पोर्टल पर आधारित रिपोर्ट जारी

Umaria ranked third in efficiency of primary and secondary education

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की दक्षता में तीसरे स्थान पर उमरिया

उमरिया. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ की शिक्षा दक्षता का आकलन विभिन्न बिंदुओ पर कराया जाता है। इसके पश्चात शाला दर्पण एवं विमर्श पोर्टल पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक माह जिलो की ग्रेडिंग तय की जाती है। माह सितंबर 2019 में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी ग्रेडिंग में उमरिया जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर ने जिले के शिक्षको ंतथा शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। साथ ही शिक्षको से विद्यार्थियो के बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु और अधिक मेहनत करने , विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने तथा मल्टीपरपज गतिविधियो का संचालन करने को कहा है। उमरिया जिले में शैक्षणिक दक्षता बढाने हेतु नीति आयोग के सहयोग से साथ प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नति करना एवं मुख्य शैक्षिक मैट्रिक्स पर राज्य के प्रदर्शन को सुधारना है। जिले में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी की अध्यक्षता में साथ प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा नियमित मानीटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला दर्पण एवं विमर्श पोर्टल की मानीटरिंग विकासखण्ड स्तर पर गठित बीपीएमयू की बैठको के आयोजन, गत माह में दक्षता उन्नयन में किए गए कार्य का विश्लेषण, बूस्टर कार्य की स्थिति, दक्षता उन्नयन अभ्यास पुस्तिका की उपलब्धता, विद्यार्थियो का समूहीकरण, स्टूडेंट वर्क बुक का सही प्रयोग, टीचर हैण्डबुक का सही प्रयोग, वर्क शीट की नियमित एवं विधिवत जांच, स्टूडेंट ट्रेकर का प्रयोग, यूनिक स्कूल का कव्हरेज शामिल है। इसके साथ ही ब्लाक स्तर पर अकादमिक मानीटरिंग के विश्लेषण हेतु सामने आ रही चुनौतियों का समाधान इशु ट्रिगर एवं उनका निराकरण लेबल – 1 एवं लेबल- 2 की शालाओ का फालोअप ,ब्रिज कोर्स कार्यक्रम की स्थिति, टीचर हैण्डबुक का सही प्रयोग, वर्क शीट का सही प्रयोग, वर्क सीट की नियमित एवं विधिवत जांच, एक शाला एक परिसर के क्रियान्वयन की समीक्षा आदि बिंदु शामिल है। उमरिया जिले को विभिन्न बिंदुओ पर की गई मानीटरिंग में 200 मे से 141.3 अंक प्राप्त हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो