scriptबैमौसम बरसात ने किसानों की बढ़ाई चिंता | Unseasonal rain increased farmers' concern | Patrika News

बैमौसम बरसात ने किसानों की बढ़ाई चिंता

locationउमरियाPublished: Apr 08, 2020 05:35:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

फसल कटाई का कार्य होगा प्रभावित

Unseasonal rain increased farmers' concern

Unseasonal rain increased farmers’ concern

उमरिया. जिले के कई अंचलों में बेमौसम बरसात हो रही है। अचानक हुई बारिश ने अब तो जैसे किसानों की कमर ही तोड़ दी। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण में हुए लॉक डाउन की वजह से कटाई का काम पहले ही मध्यम था, और अब पिछले दो दिनों में किसानों ने खेत से फसल काटकर जैसे ही खलिहान में रखी, वैसे ही बेमौसम बरसात से किसान परेशान हो रहे है। री फसल में पहले ही आंधी, तूफान और ओले की मार पड़ चुकी है और अब कटाई के समय बेमौसम बारिश से किसान गहरे सदमे में है। किसानों की मानें तो बेमौसम बरसात के कारण उनकी फसल कटाई में बाधा उत्पन्न हो गई है, वहीं जिन किसानों की फसल कट चुकी है, वह भी अभी खेतों में ही पड़ी है। जिसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है। अगर इसी तरह मौसम बना रहा तो उनकी गेहूं की फसल के साथ ही अन्य फसल भी प्रभावित होगी। वहीं क्षेत्र में आम की फसल भी खासा प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि एक पहले ही वे कोरोना वायरस को लेकर परेशान थे अब बरसात ने उनके अरमानों में पानी फेर दिया है। उनका कहना है फसल कटाई के लिए पहले ही मजदूर नहीं मिल रहे थे अब तो और भी मुसीबत होने वाली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो