scriptVeterinary dispensary was running in Panchayat Bhawan, CEA gave instru | पंचायत भवन में चल रहा था पशु औषधालय, सीईआ ने खाली कराने के दिए निर्देश | Patrika News

पंचायत भवन में चल रहा था पशु औषधालय, सीईआ ने खाली कराने के दिए निर्देश

locationउमरियाPublished: Jan 17, 2023 12:13:39 pm

Submitted by:

shubham singh

आंगनबाड़ी में बच्चों मेन्यू के अनुसार भोजन देने के निर्देश

पंचायत भवन में चल रहा था पशु औषधालय, सीईआ ने खाली कराने के दिए निर्देश
पंचायत भवन में चल रहा था पशु औषधालय, सीईआ ने खाली कराने के दिए निर्देश

उमरिया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत पिपरिया, रथेली, रोहनिया में विकास कार्यों का अवलोकन किया। पंचायत पिपरिया में ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत एवं पुताई कराने के निर्देश पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को दिए। इसी तरह आंगनबाड़ी में बच्चों को मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिदिन की जानकारी वाट्सअप में भेजने को कहा। निरीक्षण के दौरान पाया कि पशु औषधालय वर्तमान में ग्राम पंचायत भवन में संचालित है। सीईओ ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देशित किया की विभाग द्वारा निर्मित बिल्डिंग में पशु औषधालय का संचालन किया जाए और ग्राम पंचायत की बिल्डिंग खाली करके संकुल स्तरीय संगठन पिपरिया को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। ताकि समूह की आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजना का अवलोकन किया गया ग्रामीणों से वाटर सप्लाई की जानकारी ली गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को सीएसआर मद से डीपीआर तैयार करके ग्राम की सड़कों एवं नाली निर्माण करके ग्राम को स्वच्छ और व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया।
अप्रेल तक कार्य पूर्ण कराएं
रथेली ग्राम में ही निर्मित कुम्हरबुड़ा तालाब का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना से करने के लिए सेक्टर उपयंत्री को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत रोहनिया के पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही घमीरे सिंह पिता रामचरण सिंह से आवास 60 दिवस में निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम रोहनिया के देवघटा का निरीक्षण कर स्थल पर अमृत सरोवर योजना से तालाब बनाए जाने के लिए उपयंत्री एवं सचिव को डीपीआर निर्माण करके अप्रैल के पहले कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसबी कलचुरी, जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, एसडीओ अनिल इनवाती, उपयंत्री सुमित, सभी पंचायत के सरपंच, सचिव और ग्रामीण शामिल रहे।
तालाब की मरम्मत के निर्देश
ग्राम पंचायत पिपरिया में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अवलोकन किया और समूह की महिलाओं द्वारा समूह से लिए गए ऋण की अदायगी के बारे में जानकारी ली। पिपलेश्वर धाम में निर्मित तालाब की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए उपयंत्री को डीपीआर निर्माण एवं सामुदायिक भवन की पुताई के लिए निर्देशित किया। सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत रथेली में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत कछरिया तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। तालाब में मछली पालन करने एवं पौधरोपण कार्य के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.