scriptशिकार करने लगाई दौड़ और पकड़े गए | Victim to put the race and holding | Patrika News

शिकार करने लगाई दौड़ और पकड़े गए

locationउमरियाPublished: Mar 14, 2018 05:16:30 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मनेरी बीट का मामला

Victim to put the race and holding
उमरिया. गत दिवस मनेरी बीट के कक्ष क्रमांक 409 में भ्रमण के दौरान कुछ अपराधी बंदूक लेकर जंगली ***** का पीछा करते आ रहे थे, जिसमें वन अमले द्वारा एक अपराधी रामकुमार सिंह पिता समनु सिंह ग्राम मझौली को बंदूक सहित पकड़ा गया। जिसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अपराधी को कोर्ट में पेश किया गया और अपराधी को जेल भेज दिया, अन्य अपराधी फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश जारी हैं।
——————–
बेटियों के बाद पुत्र न होने पर महिला को पीटा
उमरिया. दो बेटियों के बाद बेटा न होने से नाराज पति ने पत्नी के साथ जमकर डंडे लाठी से मारपीट की है। इस घटना में महिला के शरीर में कई जगह चोटें बतायी जा रही है। जांच अधिकारी यादवेंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी पति परमानन्द दुबे के विरुद्ध थाना मानपुर में 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि करीब 5 वर्ष पूर्व आरोपी पति का विवाह हुआ था, पीडि़ता की माने तो विवाह के दो साल बाद ही आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगा। इस बीच पीडि़त पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के विरुद्ध 498 का मामला भी माननीय न्यायालय में विचाराधीन था। जो आपसी रजामंदी से खत्म हो गया।
———————-
हत्यारों को गिरफ्तार करने लगाई गुहार
उमरिया. जनसुनवाई में सरमन सिंह ग्राम कुरावार मलहादू पाली ने पुत्र की हत्या पर आर्थिक मदद दिलाने एवं रामसेवक साहू निवासी ताला मानपुर ने रहस्यधारी द्वारा क्रय भूमि का नांमातरण नही करवाने तथा उक्त भूमि अभिलेख में शासकीय पाई जाने पर कार्यवाही कराये जाने का आवेदन दिया। जिसे अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक की ओर कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया।
जन सुनवाई में सेवानिवृत्त शिक्षक फू्रलचंद साहू कन्या उमवि चंदिया ने रोके गये क्रमोन्नति का लाभ दिलाने, हीरालाल खटिक वार्ड नं 3 रमपुरी ने बैजू खटिक, रामधनी खटिक द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने, दादूराम गुप्ता बिजौरी ने बोर कराने कमलेश यादव सहजनारा ने कपिलधारा की मजदूरी दिलाने, संतोष सोनी बडागंाव ने गरीबी रेखा मे नाम जोडने हेतू आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह राधे प्रसाद गुप्ता ग्राम गोराईया पाली ने भूमि मकान विक्रय हेतु अनुमति 30 अक्टूबर से लंबित होने रजनी बर्मन वार्ड नंबर11 नौरोजाबाद मे पति की मृत्यु उपरांत परिवार सहायता दिलाने सुंदर चौधरी औढेरा पाली ने परिवार नियोजन फेल होने पर अर्थिक सहायता दिलाने, रामखेलावन बैगा तामन्नारा ने तिल व उड़द की फसल नष्ट होने पर राहत राशि दिलाने चंद्रवती कचोदर ने तेदूपत्ता का बोनस दिलाने से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
इसी प्रकार गोमती बाई यादव अमडी ने पति के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने छोटेलाल गडारी किरनताल ने बताया कि एमपी 54 जीए 0216 पीकप का अगस्त 2017 से अक्टूबर 2017 तक का भुगतान पी.एच.ई द्वारा नही करने रूपचंद नामदेव हैंडपंप खोदवाने, नौमत सिंह किरनताल ने सीमांकन कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो