scriptमतदाताओं ने लोकतंत्र में जताई आस्था, 74.5 प्रतिशत मतदान कर चुनी ग्राम सरकार | Voters expressed faith in democracy, elected village government by vot | Patrika News
उमरिया

मतदाताओं ने लोकतंत्र में जताई आस्था, 74.5 प्रतिशत मतदान कर चुनी ग्राम सरकार

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022

उमरियाJun 27, 2022 / 06:15 pm

ayazuddin siddiqui

Voters expressed faith in democracy, elected village government by voting 74.5 percent

Voters expressed faith in democracy, elected village government by voting 74.5 percent

उमरिया. जिले के पाली एवं करकेली में मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र पर आस्था व्यक्त कर अपनी पसंद की ग्राम सरकार चुनी। करकेली एवं पाली जनपद में कुल 74.5 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 75.1 रहा तथा पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 73.95 रहा। करकेली जनपद पंचायत का मतदान प्रतिशत 78.4 रहा जिसमें महिला 79.2 प्रतिशत तथा पुरूष 77.7 एवं अन्य 50 प्रतिशत शामिल रहा।
पाली जनपद पंचायत का मतदान प्रतिशत 70.6 प्रतिशत रहा जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 71.0 रहा तथा पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 70.2 रहा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही अपर कलेक्टर अशोक ओहरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पाली जनपद की कमान सम्हाल रखी थी। निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामन दोनों जनपदों का भ्रमण कर मतदान में नजर बनाए हुए थे। एसडीएम सिद्दार्थ पटेल तथा नेहा सोनी के साथ ही रिटर्निंग आफीसर करकेली पंकज नयन तिवारी एवं पाली रमेश परमार लगातार भ्रमण किया। सुबह 10 बजे सभी मतदान दल कालरी स्कूल में पहुंचने जहां मतदान सामग्री जमा कराई गई।
उल्लेखनीय है कि राजनीतिक दल भले ही मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हों, लेकिन मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए जमकर मतदान किया और लोकतंत्र में अपनी आस्था को बताया। सुबह से मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ एकत्रित होने लगी थी। जिसके कारण ही भारी तादाद में मतदान हुआ है। इसके लिए प्रशासन ने भी काफी जद्दोजहद की है। प्रशासन ने कहीं जागरूकता अभियान चलाया तो कहीं हल्दी और चावल देकर लोगों को मतदान के लिए आमंत्रित किया। प्रशासन ने बताया कि मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है। उसे अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो