scriptनिराश्रित और जरूरतमंदों तक पहुंच वितरित करेंगे गर्म कपड़े | Warm clothes will distribute access to destitute and needy | Patrika News

निराश्रित और जरूरतमंदों तक पहुंच वितरित करेंगे गर्म कपड़े

locationउमरियाPublished: Dec 03, 2020 06:21:32 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

उत्कर्ष फाउंडेशन ने उठाया है बीड़ा

Warm clothes will distribute access to destitute and needy

Warm clothes will distribute access to destitute and needy

उमरिया. बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्कर्ष सोशल डेवलपमेन्ट फाउंडेशन की ओर से सेवा परियोजना अनुपयोग का सदुपयोग योजना के तहत जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं। उत्कर्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन बशानी ने कहा कि शहर में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है, ऐसे में कई लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। हमारे आसपास में ऐसे कई लोग जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से मिलती है। ऐसे में इस ठंड में हमारी संस्था के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से गरीब व असहाय लोगो के बीच मे गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण किया जाना है। उत्कर्ष सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक उत्कर्ष माथुर ने कहा कि गरीब बेसहारा लोगो को गर्म कपड़े का वितरण संस्था से सदस्यो द्वारा जिले भर में ये अभियान के माध्यम से सहयोग किया जाना है। पुलिस आरक्षक दिलीप सिंह राठौर एवं शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि इस अभियान में पाली पुलिस का भी पूरा योगदान है। जिसके लिए संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है और साथ ही में समाज मे उपस्थित समाजसेवियों से अपील की जा रही है कि आप भी आगे आकर हमारा सहयोग करे। हिमांशु तिवारी ने बताया कि यह अभियान पाली पुलिस एवं लोगो के सहयोग से संस्था के माध्यम से रोज रात को अलग-अलग इलाको में चलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो