scriptमांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी | Warning of movement if demand is not met | Patrika News
उमरिया

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

राखड़ ट्रक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

उमरियाDec 06, 2019 / 10:45 pm

ayazuddin siddiqui

Warning of movement if demand is not met

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बरसिंहपुर पाली. जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित संजय गांधी ताप विधुत परियोजना सहित शहडोल संभागीय क्षेत्र के अन्य पॉवर प्लांट से विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में राखड़ परिवहन करने वाले स्थानीय ट्रक मालिको ने संजय गांधी पॉवर प्लान्ट प्रबंधन, कमिश्नर, आईजी, केंद्रीय व राज्य परिवहन मंत्री, कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर राखड़ परिवहन में लगे वाहनों में ओवरलोड न करने सहित राखड़ परिवहन में सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा उचित रेट प्रदान करने की मांग की गई है।
वहीं मांग पूरी न होने की दशा में आगामी 10 दिसम्बर से उग्र आंदोलन करने की बात कही है। ट्रक एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि पॉवर प्लांट के बाहर कांटा घर होने के बावजूद उसका सही उपयोग नही किया जाता। यह सब जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से कराया जा रहा है जिसमें जल्द कार्यवाही की जाए। एशोसिएशन ने कहा है कि प्रबंधन सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर निर्धारित क्षमता से अधिक राखड़ परिवहन कर रही है जो कतिपय उचित नही है। इस अवसर पर ट्रक एसोशिएशन के पदाधिकारी जिमी सिंह, लकी खण्डेलवाल, रवि मिश्रा, केशव जयसवाल, सूर्या अवधिया, सौरभ खण्डेलवाल, दादूराम विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, हिमांशु सहित अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते दिन ट्रक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट व परियोजना प्रबंधन को भी एक ज्ञापन पत्र सौंपा था। मामले में अब तक कोई सार्थक पहल नही हो सकी है जिससे ट्रक एसोसिएशन में रोष व्याप्त है।

Home / Umaria / मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो