scriptचेतावनी : समय पर पूरा नहीं हुआ कार्य तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी | Warning: Officers will be responsible if the work is not completed on | Patrika News

चेतावनी : समय पर पूरा नहीं हुआ कार्य तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी

locationउमरियाPublished: Oct 10, 2019 10:48:40 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत 245 सड़कों की होगी मरम्मत

Warning: Officers will be responsible if the work is not completed on

चेतावनी : समय पर पूरा नहीं हुआ कार्य तो जिम्मेदार होंगे अधिकारी

उमरिया. जिले में ग्रामीण संपर्क हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत निर्मित 245 सडकों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन सड़कों में पांच साल के भीतर निर्मित होने वाले 144 पहुंच मार्ग, पांच साल से 10 साल के बीच में निर्मित होने वाले 89 पहुंच मार्ग तथा 10 वर्ष से उपर के निर्मित 17 पहुंच मार्ग शामिल है। इन ग्रामीण सडको के जीर्णोद्धार का कार्य 30 नवंबर के पूर्व कराए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। कलेक्टर ने प्रधामंत्री ग्रामीण सडक योजना की मानीटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य चाहे वह नवीन सडक निर्माण के कार्य हो, पुल पुलियों का निर्माण हो अथवा जीर्णोद्धार के कार्य हो, गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे किए जाए। इसके लिए सीधे तौर पर सबंधित उपयंत्री, सहायक प्रबंधक तथा महाप्रबंधक जवाबदार रहेेगे। बैठक में महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई के के खरे, सहायक प्रबंधक मित्तल, उपयंत्री नीरज द्विवेदी, दिनेश मिश्रा तथा दिनेश पालीवाल उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जिले मे पीएमजीएसवाई योजना अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन निविदाकारो द्वारा समय सीमा में कार्य पूरा नही किया जा रहा है, उनके अनुबंध निरस्त किए जाये। उन्होंने कहा कि जिन मार्गो में वन विभाग या अन्य समस्यायें है उनका निराकरण साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अंतरविभागीय समस्यां निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी सडक मार्गो में शोल्डर भराई का कार्य , साइनेज लगाने का कार्य तथा पुल पुलियों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। जो कार्य निरस्त हो गये है उनके नये टेण्डर शीघ्र जारी कर दिए जाए। ग्रामीण सडक मार्गो में अवैध खनिज परिवहन तथा ओव्हरलोडिंग के कारण खराब हो रही सडको के संबंध में खनिज विभाग तथा परिवहन अधिकारी को कार्यवाही हेतु सूचित किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो