उमरिया

दो दशक पहले बनी थी डब्ल्यूबीएम सड़क, अब पैदल चलने लायक भी नहीं

मसूरपानी व हड़हा सहित दर्जन भर गांव के लोग परेशान

उमरियाOct 21, 2019 / 09:19 pm

Ramashankar mishra

दो दशक पहले बनी थी डब्ल्यूबीएम सड़क, अब पैदल चलने लायक भी नहीं

उमरिया. जिले की नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मसूरपानी और हड़हा के ग्रामवासी स्थानीय समस्या को लेकर सैकड़ो की संख्या मे एकत्र हुए। ग्राम वासियो ने बताया की हड़हा रोड से धनवार जाने वाली सड़क खस्ताहाल हो गई है। इस खराब सड़क से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव से रोजाना जिला मुख्यालय के लिए सैकड़ों लोग मजदूरी करने के लिए इस रोड से जिला मुख्यालय जाते हैं उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्राम वासियों ने बताया कि 3 किमी रोड काफी खराब है. जगह-जगह रोड उखड़ गई है. इस पर पैदल चलनेवाले, साइकिल, बाइक व अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज से दो दशक पहले डब्लूबीएम रोड का निर्माण हड़हा से धनवार के बीच हुआ था आज रोड जर्जर हो चुकी है ग्राम हड़हा सहित दर्जनों गांव के निवासी इस रोड का उपयोग जिला मुख्यालय उमरिया जाने के लिए करते हैं आपातकालीन स्थिति मे ग्रामवासी रोड की हालत बदतर होने के कारण मेडिकल सुविधा के आभाव मे कई जाने तक जा चुकी हैं छात्रों को आने जाने मे काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ग्रामीण खराब सड़क को लेकर आक्रोशित है। वे कभी भी इसके लिए सड़क पर उतर सकते हैं।

Hindi News / Umaria / दो दशक पहले बनी थी डब्ल्यूबीएम सड़क, अब पैदल चलने लायक भी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.