script

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ साप्ताहिक संगीतमय प्रवचन कथा

locationउमरियाPublished: Jan 21, 2021 05:52:45 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कथा सुनने उमड़ रहे भक्त

Weekly musical discourse begins with Kalash Yatra

Weekly musical discourse begins with Kalash Yatra

करकेली. जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम सकरवार में सार्वजनिक राजपूत उत्सव समिति द्वारा 20 जनवरी से 27 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथा वाचक श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य पंडित गिरधारी शरण शास्त्री द्वारा किया जाएगा। बुधवार को कलश यात्रा, व्यास पूजन, गोकर्ण कथा ,देवी स्थापना के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। कलश यात्रा दोपहर 2 बजे ग्राम सकरवार खेरदाई माता से प्रारंभ हुई जो विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए ग्राम सेहरा जलाली मंदिर महाराणा प्रताप चौक से होकर ग्राम सकरवार में यज्ञ स्थल में समाप्त हुई । इस दौरान कथा महात्मय ,गोकर्ण कथा, वाचन किया गया है इस संगीतमय भागवत कथा में भक्ति से भरे गीतों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। प्रवचन का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1.30 सबजे से 5. 30 बजे तक, एवं मूल पाठ सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा सुनने बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो